Aarti Laxmi ji ki | आरती लक्ष्मी जी की

Aarti Laxmi ji ki | आरती लक्ष्मी जी की

Aarti Laxmi ji ki, लक्ष्मी जी की आराधना के अंत में लक्ष्मी जी की आरती करना अनिवार्य होता है। माता लक्ष्मी धन, समृद्धि, खुशहाली, स्वास्थ्य की देवी है उनकी पूजा से मनवांछित फल प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी आपके घर में चिर स्थाई निवास करे इसलिये भक्ति भाव से लक्ष्मी जी की आरती पूर्ण कुटुंब के साथ करनी चाहिये। सभी सुखो को देने वाली माता लक्ष्मी जी की आरती थाली में पान का एक पत्ता रख उसमे कपूर जलाकर करनी चाहिये। कपूर के साथ रुई की बाती भी रख लेना चाहिये ताकि आरती की लो जलती रहे।

लक्ष्मी जी की आरती हर हिन्दू घर में की जाती है, मुख्यतया लक्ष्मी जी की आरती लक्ष्मी पूजन के उपरांत की जाती है।

लक्ष्मी जी की आरती करते समय कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिये

  • लक्ष्मी जी की आरती लक्ष्मी पूजा के उपरांत की जानी चाहिये।
  • लक्ष्मी जी की आरती पूरे परिवार के साथ की जानी चाहिये।
  • लक्ष्मी जी की आरती स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करके की जाती है।
  • लक्ष्मी जी की आरती मुख्यतया रात्रि काल में की जाती है।

Aarti Laxmi ji ki Lyrics in Hindi

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

जिस घर में तुम रहती,
सब सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम बिन यज्ञ न होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

Aarti Laxmi ji ki Image

FAQ

लक्ष्मी जी किस घर में निवास करती है?

प्रतिदिन प्रातःकाल घर की साफ़ सफाई करना और स्नान करके माता लक्ष्मी की पूजा करके जो भी घर के दरवाजे पर हल्दी के बने स्वास्तिक पर रोज दीपक जलाता है माता लक्ष्मी उस घर में निवास जरूर करती है।

लक्ष्मी जी घर में कैसे आती हैं?

माता लक्ष्मी घर में दरवाजे से ही आती है, घर का प्रवेश द्वार साफ़ सुथरा, चमकदार, रोशन और रंग रोगन किया हुआ होना चाहिये।

लक्ष्मी आने के संकेत क्या है?

सही उत्तर तो एक ही होगा सही दिशा में किया हुआ सही कार्य ही माता लक्ष्मी के आगमन की पूर्व सूचना है, अब कोई कहे उल्लू दिखने से लक्ष्मी आती है, माता लक्ष्मी की कृपा तो जरुरी है ही। हमारे बस में तो कर्म है सही, सटीक और सफल कार्य लक्ष्मी जी को आपके घर लाता है।

लक्ष्मी जी को खुश कैसे करें?

अपने शुक्र को मजबूत बनाये, शुक्र ही धन का, विलासिता का, सुख समृद्धि का ग्रह है। शुक्र मतलब गृह लक्ष्मी(आपकी धर्म पत्नी) को प्रसन्न रखने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, साथ ही पूजा में माता लक्ष्मी को जो अत्यंत प्रिय है उन वस्तुओ का उपयोग माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति में सहायक होता है जैसे कमल पुष्प, श्रीफल(नारियल),अष्टगंध चन्दन व खीर।
रोज पूजा उपरांत इस मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करे। कम से कम एक माला रोज जरूर करे।
ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *